एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग ने उप्र में ट्रायल का बढ़ाया शेड्यूल, नई तारीखों की घोषणा
प्रयागराज में 31 जुलाई को होगी क्रि​केट टैलेंट हंट ट्रायल्स प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को एक अच्छा मंच देने के लिए एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग ने रविवार को अपने आगामी टैलेंट हंट ट्रायल्स के लिए विस्तारित और शेड्यूल एव
मीडिया से वार्ता करते हुए इलाहाबाद न्यूज़ रिपोर्टर्स क्लब में ईवीसीएल लीग कमिश्नर प्रवीण कुमार अन्य खिलाड़ियों का छाया चित्र


प्रयागराज में 31 जुलाई को होगी क्रि​केट टैलेंट हंट ट्रायल्स

प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को एक अच्छा मंच देने के लिए एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग ने रविवार को अपने आगामी टैलेंट हंट ट्रायल्स के लिए विस्तारित और शेड्यूल एवं नई तारीखों की घोषणा की है। यह जानकारी रविवार को इलाहाबाद न्यूज़ रिपोर्टर्स क्लब में मीडिया काे ईवीसीएल लीग कमिश्नर प्रवीण कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, और कानपुर जैसे शहरों के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों की अभूतपूर्व रुचि और भारी संख्या में पंजीकरण को देखते हुए लिया गया है। लीग की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हुए यह घोषणा की गई है कि इस पहल को शिखर धवन, इरफान पठान, सौरभ तिवारी, कामरान खान, अनुरीत सिंह, परविंदर अवाना और अजीत चंदीला जैसे क्रिकेट के दिग्गजों की उपस्थिति और मार्गदर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रवीण कुमार के साथ-साथ, रणजी ट्रॉफी के कई अनुभवी और सेवानिवृत्त खिलाड़ी भी इस पहल का हिस्सा होंगे, जो ट्रायल्स से निकलने वाली प्रतिभा की अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन करेंगे।

उन्हाेंने कहा कि ईवीसीएल केवल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के खिलाड़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इस लीग में उभरती हुई प्रतिभा और अनुभवी घरेलू क्रिकेटरों का मेल देखने को मिलेगा। जो सीखने और मार्गदर्शन का एक बड़ा अवसर होगा। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि जिंदगी बदलने वाला मंच है।

--जाने पात्रता और चयन

उन्होंने बताया कि यह ट्रायल 14 से 39 वर्ष की आयु के पुरुष क्रिकेटरों के लिए खुले हैं। प्रतिभागी एक चयन समिति के सामने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों का अंतिम चयन राज्य क्रिकेट संघों और ईवीसीएल की एपेक्स काउंसिल के चयनकर्ताओं के एक पैनल द्वारा किया जाएगा। अद्यतन ट्रायल स्थल और तिथियां इस प्रकार है। गोरखपुर में 27 जुलाई, वाराणसी में 29 जुलाई, प्रयागराज में 31 जुलाई, कानपुर 2 अगस्त, लखनऊ 5 अगस्त, बिजनौर 11 अगस्त, देहरादून 13 अगस्त, हरिद्वार 14 अगस्त, मुजफ्फरनगर 17 अगस्त, शामली 20 अगस्त, मुरादाबाद 23 अगस्त, बड़ौत 25 अगस्त, मेरठ 27 अगस्त, गाजियाबाद 30 अगस्त, आगरा 2 सितंबर को होगा। ऑनलाइन पंजीकरण अब शुरू हो गया है। सभी इच्छुक क्रिकेटर अधिक जानकारी प्राप्त करने और पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.evcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल