Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डूंगरपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। डूंगरपुर शहर के लिए बड़े ही गर्व की अनुभूति है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर ने लगातार पांचवीं बार बाजी मारी।
नगर परिषद डूंगरपुर के स्वच्छता सर्वेक्षण कॉर्डिनेटर एईएन भक्तेश पाटीदार ने बताया कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में डूंगरपुर प्रदेश में सुपर स्वच्छ लिग सिटी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह पुरस्कार 17 जुलाई को विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में नगर परिषद डूंगरपुर को पुरस्कार आयोजन के तहत दिल्ली में दिया जाएगा। सुपर स्वच्छ लिग सिटी का पुरस्कार सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, सहायक अभियंता भक्तेश पाटीदार, लोकेश पाटीदार एवं नगर परिषद की टीम के साथ प्राप्त करने दिल्ली जायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष