Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। शहर की प्रमुख 132 केवी विनोबा भावे–व्हीकल फैक्ट्री एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन, जो नयागांव 220 केवी सबस्टेशन से निकलती है और सुरक्षा संस्थानों एवं वीआईपी क्षेत्रों सहित आधे शहर को विद्युत आपूर्ति करती है, पिछले कुछ माह से लगातार बाधित हो रही है।
कल करमेता क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान के निर्माण कार्य करते समय ट्रांसमिशन लाइन के इंडक्शन जोन में बल्लियों को लगाने और बारिश के कारण सुचालक पथ बनने से यह व्यवधान हुआ।
बीते चार महीनों में तो यह लाइन 10 बार ट्रिप हो चुकी है
मुख्य कारण ट्रांसमिशन लाइन की जद में हो रहे अनाधिकृत निर्माण कार्य हैं, जो विद्युत सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए जनजीवन के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। अधिकांश ट्रिपिंग लाइन के इंडक्शन ज़ोन या सीधे संपर्क में आने के कारण हुई है।
600 से अधिक नोटिस
एम पी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता अजय पाल सिंह चौहान ने बताया कि
शहर के पोलीपाथर, न्यू शास्त्री नगर, अधारताल, जसूजा सिटी सहित कई क्षेत्रों में हाई टेंशन लाइनों के नीचे अवैध मकान एवं निर्माण कार्य किए गए हैं। एमपी ट्रांसको द्वारा विगत तीन वर्षों में ऐसे मामलों पर 600 से अधिक नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वर्ष 2022, 2023 और अक्टूबर 2024 में भी कई बार चेतावनी दी गई, परंतु निर्माण नहीं रुके। अब जिला प्रशासन के सहयोग से सख्त कार्रवाई की योजना बनाई गई है।
हादसे दे रहे चेतावनी
करमेता, जसूजा सिटी व अन्य इलाकों में ट्रांसमिशन लाइन के समीप निर्माण कार्यों के चलते हाल ही में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कहीं मजदूर घायल हुए, तो कहीं वाहनों के ट्रांसमिशन लाइन से संपर्क में आने से विद्युत आपूर्ति में बाधा आयी। गनीमत रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मुनादी व जनजागरूकता के प्रयास-
एमपी ट्रांसको द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी एवं व्यक्तिगत स्तर पर भी लोगों को बार-बार जागरूक किया गया, फिर भी अनाधिकृत निर्माण नहीं रुक पा रहें हैं। अब प्रशासनिक सहयोग से अभियान चलाकर ऐसे निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
ट्रांसमिशन कंपनी का उद्देश्य--
ट्रांसमिशन लाइनों की सुरक्षा और जनहानि रोकना प्राथमिकता है। कंपनी का प्रयास है कि भविष्य में इस तरह के नियम विरुद्ध घातक निर्माण न हों और नागरिकों की सुरक्षा के साथ शहर की विद्युत आपूर्ति अनवरत सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक