बालेश्वरनाथ मंदिर में स्थापित हुआ दस किलो चांदी का शिवलिंग
दुमका, 13 जुलाई (हि.स.)।जिला के हंसडीहा स्थित बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में रविवार को दस किलो चांदी से निर्मित शिवलिंग सिंहासन को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। स्थापना से पूर्व शिवलिंग सिंहासन को गाजे-बाजे के साथ शिवजी की सवारी निकाल कर चांदी से न
नगर भ्रमण करते चांदी से बना शिवलिंग


दुमका, 13 जुलाई (हि.स.)।जिला के हंसडीहा स्थित बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में रविवार को दस किलो चांदी से निर्मित शिवलिंग सिंहासन को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। स्थापना से पूर्व शिवलिंग सिंहासन को गाजे-बाजे के साथ शिवजी की सवारी निकाल कर चांदी से निर्मित शिवलिंग को नगर भ्रमण कराया गया।

इस दौरान पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बन गया और हर कोई ‘भोले बाबा की जयकारा’ करने लगे रहे। दरअसल, हंसडीहा में पिछले महीने हुए शिवमहापुराण महायज्ञ के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने आपस में सहयोग कर चांदी से निर्मित शिवलिंग स्थापित करने की बात कही थी।

ग्रामीणों के सहयोग से भागलपुर के कारीगरों ने चांदी का शिवलिंग, शेषनाग व रजत सिंहासन का निर्माण किया है। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग का पूजन-अर्चन करने के बाद रजत शिवलिंग को स्थापित किया गया। सोमवार को रुद्राभिषेक और अष्टयाम भजन का आयोजन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार