ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत
मेदिनीपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा के रानी सराय इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर शनिवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब छ: बजे 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानी सराय इलाके में हुआ,
ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत


मेदिनीपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा के रानी सराय इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर शनिवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब छ: बजे 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानी सराय इलाके में हुआ, जब एक चार पहिया वाहन की एक ट्रक के साथ आमने सामने की टक्कर हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक चार पहिया वाहन आसनसोल से खड़गपुर होते हुए दीघा की ओर जा रहा था। वाहन में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज गति से चल रही थी और अचानक ही चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन विपरीत लेन में घुस गया। उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गई।

हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही बेलदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गैस कटर की सहायता से वाहन के अंदर फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया है।

अब तक मृतकों में से एक की पहचान अतनु गुहा के रूप में हुई है। वह आसनसोल के निवासी थे। पुलिस अन्य तीन मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चारों मृतक पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के निवासी थे। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है, हालांकि ट्रक चालक और खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की तेज गति और लापरवाही से ड्राइविंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अक्सर जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय