हरिद्वार में सहयोग पोर्टल के तहत कॉर्पोरेट्स को सीएसआर गतिविधियों में भागीदारी का निर्देश
हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। जनपद हरिद्वार में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सहयोग पोर्टल के प्रभावी संचालन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जनपद की सभी प्रमुख
बैठक के दौरान


हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। जनपद हरिद्वार में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सहयोग पोर्टल के प्रभावी संचालन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जनपद की सभी प्रमुख कॉर्पोरेट कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों को सहयोग पोर्टल के क्रियान्वयन और उस पर पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराना था। राज्य स्तर के सीएसआर सेल से जुड़े रवि बैंस और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के श्री टम्टा ने सहयोग पोर्टल पर पंजीकरण की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का संतोषजनक जवाब दिया, जिससे पोर्टल की कार्यप्रणाली को लेकर उनकी शंकाएं दूर हुईं।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सभी उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर सहयोग पोर्टल पर अपनी कंपनी का पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पोर्टल जनपद में सीएसआर गतिविधियों को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बैठक के दौरान, पूर्व में विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए सीएसआर प्रस्तावों की भी समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे इन प्रस्तावों पर अगले दो सप्ताह के भीतर विचार करें। अंत में, सभी कॉर्पोरेट कम्पनियों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे अपने यहां कार्यरत कार्मिकों को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करें। यह पहल जनपद के समग्र विकास में कॉर्पोरेट क्षेत्र की भागीदारी को और मजबूत करेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के साथ जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, आरएम कमल कपलटियाल और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला