सिलचर और गुवाहाटी के बीच विशेष ट्रेन
गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और भूस्खलन से प्रभावित पहाड़ी रेल खंड पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने शुक्रवार को सिलचर और गुवाहाटी के बीच एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दरअसल, लमडिंग-बदरपुर पहाड़ी रेल खंड
भारतीय ट्रेन


गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और भूस्खलन से प्रभावित पहाड़ी रेल खंड पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने शुक्रवार को सिलचर और गुवाहाटी के बीच एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

दरअसल, लमडिंग-बदरपुर पहाड़ी रेल खंड पर भारी भूस्खलन के बाद से नियमित ट्रेनों का परिचालन ठप है। ट्रैक की मरम्मत के लिए रेलवे प्रशासन प्रयत्नशील हैं। इसी बीच यात्रियाें की सुविधा के लिए सिलचर और गुवाहाटी के बीच एकतरफा विशेष ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन संख्या 05631 (सिलचर-गुवाहाटी) एकतरफा विशेष ट्रेन 11 जुलाई को 15 बजे सिलचर से प्रस्थान करेगी और 12 जुलाई को 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।यह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बदरपुर, बिहारा, दितोकचेरा, न्यू हाफलोंग, माहुर, माईबांग, लांगटिंग, हाटीखाली, लामडिंग, लंका, होजाई, चापरमुख और जगीरोड स्टेशनों पर रुकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय