Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 11 जुलाई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की आबकारी टीम ने बीते 24 घंटे में ताबड़तोड़ कार्रवाईयां करते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने वाली शराब की पेटियों को पकड़ा है। कार्यवाही के दौरान कानपुर में आबकारी टीम और राज्यकर विभाग की बड़ी कार्रवाई में बिहार जा रही भारी मात्रा में शराब की पेटियाें काे पकड़ा है।
कानपुर में आबकारी विभाग एवं राज्यकर विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दिल्ली से ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की नौ पेटियों को टीम ने पकड़ा है। यह बरामदगी चेकिंग के दाैरान की गई है। बरामद शराब की पेटियाें में ऑफ्टर डार्क व्हिस्की की 432 बोतलें मिली हैं। तस्करी करने वाले एक आरोपित को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी है।
उप्र आबकारी विभाग के आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल बार्डर पर सिद्धार्थनगर जिले में आबकारी निरीक्षकों की एक टीम ने सोनौली, धोबहा, ओदनवाताल, बंधवाताल में दबिश देकर 60 लीटर अवैध शराब बरामद की। अवैध शराब के तार नेपाल से जुड़े बताए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई में टीम जुटी है।
इसी तरह प्रयागराज के करछना क्षेत्र में कैथी गांव में आबकारी टीम के निरीक्षकों ने कार्यवाही करते हुए 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। आबकारी निरीक्षकों ने मौके से दो सौ किलो. लहन भी बरामद किया है, जिसे नष्ट कर दिया गया है। इस दाैरान मौके से दो लोग भागने में सफल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र