Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। रविवार को अशोका होटल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बौद्ध विद्वान, शोधकर्ता, साधक और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर वे गहन प्रश्नों पर विचार-विमर्श करेंगे।
सम्मेलन में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी उनमें “21वीं सदी में बुद्ध धर्म की प्रासंगिकता” और “तिब्बती बौद्ध धर्म का भविष्य एवं उसकी संस्कृति का संरक्षण शामिल है। साथ ही, ”बौद्ध ज्ञान, दर्शन और आधुनिक विज्ञान पर संवाद को आगे बढ़ाने के लिए “क्वांटम फिजिक्स, न्यूरोसाइंस और बौद्ध धर्म” पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें परंपरागत साधना और वैज्ञानिक प्रमाणों के मध्य संबंध को स्थापित करने का प्रयास होगा। इस मौके पर वक्ता अतिथि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के पूर्व प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रो. समदोंग रिनपोछे, विशेष अतिथि के रूप में थाईलैंड की सुप्रीम संघ परिषद के वरिष्ठ सदस्य, फरारत वजरसुत्तिवोंग धम्मलोंगकोर्नविभुसित अरयावांग्सो, विशेष अतिथि के रूप में 43वें साक्य त्रिजिन ज्ञान वज्र रिनपोछे सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी