Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 10 जुलाई (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की व्यक्तिगत प्रीमियम खंड से आय सालाना आधार पर जून महीने में 14.60 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान निजी क्षेत्र की सभी जीवन बीमा कंपनियों की कुल प्रीमियम आय में 12.12 फीसदी की वृद्धि हुई है।
जीवन बीमा परिषद ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि एलआईसी ने जून महीने में व्यक्तिगत प्रीमियम के रूप में 5,313 करोड़ रुपये एकत्र किए, जबकि 25 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने कुल मिलाकर 8,408 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। इस तरह एलआईसी ने जून में व्यक्तिगत प्रीमियम में साल-दर-साल 14.60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की प्रीमियम आय में इस दौरान 12.12 फीसदी की वृद्धि से अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार एलआईसी की ओर से इस दौरान जारी की गईं कुल पॉलिसी की संख्या 12.49 लाख रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 14.65 लाख थी। व्यक्तिगत पॉलिसियों की श्रेणी में एलआईसी ने जून, 2025 के लिए 12.48 लाख पॉलिसियां जारी कीं, जबकि 2024 में इसी महीने में यह संख्या 14.62 लाख रही थी। इसके अलावा समूह पॉलिसियां जून में 1,290 रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 2,827 थीं।
जीवन बीमा परिषद के मुताबिक समूह प्रीमियम आय में एलआईसी ने 22,087 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो पिछले साल जून की तुलना में सात फीसदी कम है। निजी क्षेत्र की कंपनियों की समूह प्रीमियम आय 19 फीसदी घटकर 5,315 करोड़ रुपये रह गई। जून महीने में एलआईसी की कुल प्रीमियम आय 3.43 फीसदी घटकर 27,395 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, निजी क्षेत्र की कंपनियों की कुल प्रीमियम आय 2.45 फीसदी घटकर 13,722 करोड़ रुपये रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर