राहुल दुबे गैंग के छह अपराधियों को पकड़ने वाले 11 पदाधिकारी हुए सम्मानित
रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में दहशत फैलाने वाले छह अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया है। गुरुवार को क्राइम मीटिंग के बाद उन्होंने राहुल दुबे गैंग पर लगाम लगाने वाले पुलिस पदा
सम्मानित हुए अधिकारी


सम्मानित हुए अधिकारी


रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में दहशत फैलाने वाले छह अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया है।

गुरुवार को क्राइम मीटिंग के बाद उन्होंने राहुल दुबे गैंग पर लगाम लगाने वाले पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा की। एसपी ने बताया कि भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में राहुल दुबे गैंग के अपराधियों ने गोलीबारी की थी। इस मामले में छह अपराधियों को एसआईटी के द्वारा पकड़ा गया था। साथ ही दो पिस्टल, पांच राउंड जिंदा गोली, मोटरसाइकिल, मोबाइल, घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं जूते भी बरामद किए गए थे। इस पूरी टीम में 11 पदाधिकारी शामिल थे। पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, शिव कच्छप, कुणाल कुमार और विक्रम तिग्गा को सम्मानित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश