Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 7 जून (हि.स.)। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर, साधु ज्वैलर्स, आनंद नगर, तालाब तिल्लो में आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण लंगर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भगवान विष्णु की भक्ति में कठोर निर्जला व्रत रखने वाले भक्तों को पोषण और नैतिक समर्थन प्रदान करना था। इस पहल में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें मुनीश शर्मा (वरिष्ठ भाजपा नेता), सुनील प्रजापति (राज्य अध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा), अरुण गुप्ता (अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जम्मू) के साथ-साथ पूरी चैंबर टीम और स्वर्णकार संघ जम्मू के सदस्य शामिल थे जिन्होंने इस नेक काम में पूरे दिल से सहयोग किया।
उनकी सामूहिक उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी ने सामुदायिक एकजुटता और भक्ति की मजबूत भावना को दर्शाया। बड़ी संख्या में भक्तों, जिन्होंने निर्जला एकादशी के पालन में पानी की एक भी बूंद से परहेज किया था, को फल, दूध से बने उत्पाद, आलू और पारंपरिक उपवास मानदंडों के अनुरूप विशेष रूप से तैयार भोजन परोसा गया।
कार्यक्रम का आयोजन साहिल सराफ और राज कुमार बब्बर द्वारा बहुत ही सावधानी से किया गया, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हुआ तथा इस अवसर की पवित्रता और भावना दोनों को बनाए रखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता