Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। जिले में मौसम की मार ने दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। एक ओर हलिया क्षेत्र के मतवार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और उसके दो बेटे झुलस गए। वहीं ड्रमंडगंज क्षेत्र में एक किशोरी आकाशीय गरज के प्रभाव से अचेत हो गई। दोनों ही मामलों में घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
मंगलवार देर शाम हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव के मझिगवां बस्ती में बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिर गई। घटना उस वक्त हुई जब सावित्री देवी (33) अपने दो बेटों सुग्रीव (14) और सूरज (10) के साथ घर के बरामदे में बैठी थीं। पास ही बिजली गिरने से तीनों उसकी चपेट में आ गए और झुलस गए। परिजन तुरंत उन्हें लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. कामेश्वर तिवारी ने प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टर के अनुसार तीनों की हालत सामान्य है और फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
वहीं, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में गीता (15) नामक किशोरी घर की छत पर बैठकर मोबाइल चला रही थी। उसी दौरान तेज गरज और बिजली की चमक से वह घबरा गई और मोबाइल में झटका महसूस होते ही गिरकर बेहोश हो गई। परिजन घबराकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर पहुंचे, जहां डॉ. पंकज, चीफ फार्मासिस्ट एसएन सरोज और वार्ड बॉय राजेश बिंद की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। रातभर इलाज के बाद गीता की हालत में सुधार आया और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा