Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कामरूप (असम), 17 जून (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रंगिया की 24वीं बटालियन की सीमा चौकी गुआबारी की टीम द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर चलाए गये अभियान के दौरान गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसबी सूत्रों ने आज बताया है कि तामुलपुर जिला के गांधीबारी पुलिस चौकी की टीम के साथ मिलकर एसएसबी की 24वीं बटालियन ने बीते सोमवार को भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सीमा स्तंभ संख्या 249 से लगभग 13 किमी दूर भारतीय सीमा में तामलुपर जिला के तलिबारी गांव से भारी मात्रा में गांजा एवं एक साइकिल के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। व्यक्ति की पहचान सुनिल बसुमतारी (55) के रूप में की गयी है।
उक्त व्यक्ति को पूछताछ के बाद एसएसबी ने गांजा एवं साइकिल के साथ गांधीबारी पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दियाा। एसएसबी की 24वीं बटालियन भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एसएसबी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी