स्वास्थ्यकर्मियों ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव
स्वास्थ्यकर्मियों ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव*


गोरखपुर, 17 जून (हि.स.)। जनपद में संचालित 108 एंबुलेंस में एक बार फिर नवजात की किलकारी गूंजी। झंगहा पाण्डेय टोला क्षेत्र के निवासी प्रसूता सोनम पत्नी रणजीत उम्र 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार पहुंचने से पहले ही मरीज को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। तभी 108 एम्बुलेंस के ईएमटी प्रेम चंद ने अपनी सूझबूझ से महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को अस्पताल तक पहुंचाया।

108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी प्रेम चन्द और पायलट वीरेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार सुबह 08.21am बजे कंट्रोल रूम लखनऊ से सूचना मिली। वह एंबुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे और वहां से प्रसूता और उसके परिजनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। जिस पर पायलट ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया और ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार अस्पताल में भर्ती कराया एंबुलेंसकर्मियों के इस साहसिक कार्य की महिला के परिजनों द्वारा सराहना की गई। जिला रीजनल मैनेजर दिग्विजय मौर्या, ने बताया कि जिला गोरखपुर में 108 की 46 एम्बुलेंस और 102 की 50 एम्बुलेंस 24 * 7 निशुल्क सेवा में कार्यरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय