हथियार के साथ तीन लुटेरे पकड़े गए
एसपी जानकारी देते


रांची, 14 जून (हि.स.)। रांची पुलिस ने खरसीदाग के प्रफुल्ल कच्छप के अलावा दो नाबालिग को हथियार के साथ पकड़ा है। इनके पास से देसी कट्टा, दो गोली और मोबाइल बरामद हुआ है।

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपित ग्रामीण इलाके की सुनसान सड़कों पर घूमते हैं और हथियार दिखाकर लूटपाट करते हैं। लोगों को डरा-धमका कर रंगदारी की भी वसूली करते हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसएसपी को बायो डायवर्सिटी पार्क रोड में हथियार लेकर घूमते हुए अपराधियों की गुप्त सूचना मिली।

इसके बाद मुख्यालय वन डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम डायवर्सिटी पार्क रोड पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखकर तीनों अपराधी भागकर बेरेटोली जंगल पहुंच गए। पीछा कर रही पुलिस की टीम ने एक नाबालिग को पकड़ लिया। वहीं, दो लोग फरार हो गए। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपित ने फरार साथी नीतिश तिवारी और प्रफुल्ल कच्छप के बारे में जानकारी दी। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रफुल्ल को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है। पूछताछ आरोपितों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। छापेमारी टीम में भावेश कुमार, नीतीश कुमार, सकुरा उरांव सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे