Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जामताड़ा, 14 जून (हि.स.)। जिले में हाल ही में हुई दो बड़ी लूट की घटनाओं का जामताड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी, हथियार और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहान उर्फ रिजाउल अंसारी, शाहरुख अंसारी, सोहेल आलम और हैदर अंसारी शामिल है। ये सभी जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के निवासी हैं। इनके पास से एक चार पहिया वाहन, दो बाइक, एक देसी कट्टा, दो गोली, चार मोबाईल और लूटी गई रकम में 74 हजार नगद बरामद किया गया है।
एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को बताया कि 11 जून को जिले में दो अलग-अलग स्थानाें पर लूट की घटनाएं सामने आई थीं। इनमें बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धसनियां गांव के पास मोटरसाइकिल सवार सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक श्रीपद मंडल को अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर उससे 60 हजार रुपये लूट लिए थे। वहीं दूसरी घटना कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में की है। इस लूट की वारदात में 40 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के दाैरान छापेमारी की। इस दौरान चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास पांडेय, चंदन कुमार तिवारी, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, उमेश सिंह, राकेश रंजन सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे