Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 14 जून(हि.स.)।
विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शनिवार को एसएसबी 52 वीं बटालियन मुख्यालय में अररिया ब्लड बैंक के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए रक्त मुहैया कराने को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें एसएसबी के 38 जवानों और अधिकारियों ने रक्तदान किया।मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ जितेंद्र प्रसाद,सहयोगी बादल कुमार,मो.इस्माइल,नाजिया प्रवीण सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।रक्तदान करने वाले जवानों में सचिन कुमार,विजय कुमार,महेश बिष्ट,प्रमोद कुमार,जतिन दिवाकर,ऋषि मिश्रा,बीरेंद्र सिंह,राहुल कुमार,पंकज कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे।रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बल्ड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर