Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धुबड़ी (असम), 14 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश के बाद धुबड़ी जिले में अपराधी तत्वों के विरूद्ध पुलिस का अभियान तेज हो गया है। शुक्रावर की देर रात से लेकर अबतक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि धुबुड़ी के गोमांस केंद्रित मामले के लिए बीती रात से लेकर अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वे धुबड़ी के इस कुकृत्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।
दरअसल, धुबड़ी जिला शहर के हनुमान मंदिर में बकरीद के बाद लगातार दो दिनों तक गोमांस फेंके जाने के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। इसी कड़ी में 13 जून, शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने धुबड़ी जिले का दौरा कर जिले के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपराधियों के विरूद्ध कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया था। साथ ही रात के समय अपराधियों के विरूद्ध कठोर कदम उठाते हुए शूट एंड साइट का आदेश भी जारी किया गया था।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने अपना अभियान तेज किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में धुबड़ी सदर थाना क्षेत्र से 4, गौरीपुर से 7, गोलकंज से 5, आगमनी से 1, तामरहाट से 5, बिलासीपारा से 1, चापर से 3, सापटग्राम से 5 और 7 अन्य शामिल हैं। इनमें से कई पुराने मामले में विचाराधीन हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएफ) को धुबड़ी जिले में तैनात किया गया है। धुबड़ी की गलियों में सायरन बजाते हुए आम नागरिकों को पुलिस ने सतर्क होने का भी आह्वान किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों धुबड़ी में अपराधी तत्वों द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर भी लगाया गया था। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस मामले में और भी अपराधियों को गिरफ्तारी संभव है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय