Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सांबा, 13 जून (हि.स.)। जिला सांबा में प्रचंड गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पारंपरिक कुश्ती (दंगल/कुश्ती) प्रतियोगिताओं पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जारी किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा (जेकेएएस) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनज़र ऐसे आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और दर्शकों की जान-माल की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। खासतौर से गर्मी के इस दौर में ऐसे शारीरिक आयोजनों से हीटस्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
आदेश के अनुसार जब तक मौसम के हालात सामान्य नहीं हो जाते और स्थिति अनुकूल नहीं होती तब तक जिले में किसी भी तरह के दंगल या कुश्ती मुकाबलों पर रोक रहेगी। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह प्रतिबंध आज दिनांक 13 जून 2025 से प्रभावी हो गया है और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह