Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। इस साल हज यात्रा की समाप्ति के बाद हाजियों की वतन वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। सऊदी एयरलाइन की उड़ान संख्या 3086 से 399 हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 पर उतरा। दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी, उप कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सभी हाजियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
पहली फ्लाइट से आने वाले कुल 399 हाजियों में 188 महिलाएं और 211 पुरुष हैं। दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां के अनुसार वर्ष 2024 की तुलना में इस साल का हज यात्रा बहुत ही सुगम और सुविधाजनक रही। सऊदी अरब में मौसम अधिक गर्म और शुष्क होने के बावजूद व्यवस्था अच्छी रही, जिससे हाजियों को आसानी से हज के सारे मनासिक (विधि विधान) पूरे करने का अवसर मिला।
दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि आज से शुरू हुई हाजियों की वापसी का सिलसिला अगले माह जुलाई की 10 तारीख तक जारी रहेगा। इस बीच कुल 37 फ्लाइट से 15069 हाजियों की वतन वापसी होगी। उन्होंने बताया कि 25 जून तक दिल्ली वापस होने वाले हाजी सऊदी अरब के जेद्दा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आयेंगे, जबकि 26 जून से 10 जुलाई तक हाजी सऊदी अरब के शहर मदीना से दिल्ली वापस होंगे।
इस बीच दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने वतन वापस लौटने वाले हाजियों के लिए हज मंजिल में ठहरने की व्यवस्था भी की है, ताकि दिल्ली आगमन के बाद दूर-दराज स्थानों के हाजी अपनी सुविधा के अनुसार यहां रुक सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद