Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 11 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में बोरिंग हो गया है, बिजली कनेक्शन हो गया, पाइप लाइन बिछ गई है, वहां सीधा पानी दिया जाए।
बैठक में यूपी जल निगम के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि जिले के 603 ग्राम पंचायतों में 2021 से काम चल रहा है, लेकिन अब तक केवल 119 ग्राम पंचायतों में ही ओवरहेड टैंक बनाने और पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने की मुहिम के तहत जल्द ही 50 और गांवों को पानी मिल सकता है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बैठक में जन निगम की परियोजनाओं जल्द कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ कहा कि सिंचाई विभाग व बाढ़ खंड के अधिकारी बारिश शुरू होने से पहले ही बाढ़ के इंतजाम परख लें। उन्होंने आगे कहा कि मूंढापांडे क्षेत्र में कोसी नदी की वजह से आने वाली बाढ़ से बचने के लिए बंधे आदि की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी को बारिश शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मार्किंंग एवं कम्प्रेसर कार्य सही से हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल