Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 11 जून (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र के बाड़ापुर गांव में बुधवार काे पारिवारिक तनाव से तंग वृद्ध ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
बाड़ापुर गांव निवासी ध्रुव सिंह (60) का बीते मंगलवार से अपनी पत्नी और बेटों से कहासुनी चल रही थी। गांववालों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन घरेलू विवाद नहीं थमा। बुधवार सुबह भी परिवार में फिर झगड़ा हुआ। इससे आहत होकर वृद्ध ध्रुव सिंह घर से करीब दाे साै मीटर दूर खेत की ओर गए और वहीं एक कुंए में छलांग लगा दी।
कुएं के पास घास काट रहीं महिलाओं ने उन्हें कूदते देखा तो शोर मचाया। गांव वाले दौड़े और रस्सी के सहारे किसी तरह वृद्ध को बाहर निकाला। परिजन उन्हें कछवां के क्रिश्चियन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच होगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा