Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुर्गापुर (पश्चिम बर्दवान), 10 जून (हि. स.)। दुर्गापुर के महानंदपल्ली इलाके में जुआ और शराब का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि सोमवार देर रात बदमाशों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
इस बारे में पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है। पीड़ित सुबीर सरकार ने आरोप लगाया कि घर के पास हर दिन शराब और जुआ पार्टी होती थी। आरोप यह भी है कि देर रात तक गाली-गलौज भी होती थी। उन्होंने इसका विरोध किया था और थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
कोक ओवन थाने की पुलिस घटना की जांच करने आई थी। आरोप है कि बदमाश पुलिस के सामने ही व्यक्ति को धमकाते रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक जब्त की थी। सुबीर सरकार रोजाना अपने घर के सामने अपनी कार पार्क करते हैं। आरोप है कि सोमवार रात को चार पहिया वाहन में आग लगा दी गई। आग लगने की घटना का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय