Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 10 जून (हि.स.)। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश मंगलवार (10 जून) को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची। उन्हाेंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। तेजस्वी ने न सिर्फ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, बल्कि भस्म आरती में भी भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभूति शेयर की।
तेजस्वी प्रकाश सुबह 3 बजे महाकालमंदिरपहुंची।उन्होंने अलसुबह भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। दर्शन के पहले कुछ देर तक नंदी के सामने भी बैठीं। इस दौरान उनके पारिवारिक सदस्य भी साथ थे। महाकाल मंदिर के पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। उन्होंने भगवान महाकाल को दंडवत प्रणाम भी किया। पूजा करने के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए अपने अनुभव शेयर किए।
उन्होंने कहा कि “आज महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। भस्म आरती के दौरान उन्हें एक गहरी शक्ति और ऊर्जा का अनुभव हुआ जो शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने कहा, आज मेरा जन्मदिन है और जन्मदिन की शुरुआत यहां पर सुबह 3 बजे ही हो गई थी तो मुझे बहुत खुशी हो रही है। सभी खुश रहे, मेहनत करें और सबके जिंदगी में सब कुछ अच्छा-अच्छा ही हो..” यही कामना भगवान महाकालेश्वर की।तेजस्वी प्रकाश ने इस अनुभव को अपना जीवन का अनमोल पल बताते हुए कहा कि इस साल जन्मदिन को इस तरह से बिताना उनके लिए एक आत्मिक संतोष लेकर आया है। उन्होंने मंदिर प्रशासन और सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें स्नेह और शुभकामनाएं दीं।
तेजस्वी ने मंदिर के बाहर से एक प्यारी सी सेल्फी भी शेयर की, जिसमें उन्हें माथे पर 'महाकाल' का तिलक लगाए हुए देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, जय महाकाल! मैं अपने जन्मदिन की शुरुआत इसी तरह करती हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे