प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जालौन में 12 हजार घरों में सोलर पावर प्लांट
जालौन, 09 मई (हि.स.)। जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति में सुधार
जिलाधिकारी प्रगति रिपोर्ट लेते हुए


जालौन, 09 मई (हि.स.)। जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति में सुधार करने को कहा।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जालौन में 12,000 घरों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य है। अब तक 663 सूर्य घरों में नेट मीटरिंग का कार्य पूर्ण हुआ है। जिलाधिकारी ने इस प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी ग्राम प्रधानों और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत वार ग्राम प्रधान के माध्यम से 20 व्यक्ति प्रति ग्राम पंचायत, तथा 10 लाभार्थी प्रति वार्ड चिन्हित कर मई माह में ही शत प्रतिशत कार्यवाही कर उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण व शहरी आमजन को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाना आवश्यक है।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करें और उनका लाभ सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में रफ्तार लाने के लिए सभी अधिकारी अपने कार्यों में तेजी लाएं और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति में सुधार करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, पीओ नेडा राकेश पाण्डेय सहित सम्बंधित अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा