Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ओर सूर्यकुमार यादव ने भारतीय सेना की बहादुरी और समर्पण को सलाम किया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जवानों के साहस और देश की रक्षा में उनकी भूमिका की सराहना की।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और साहस के लिए आभार। हम उन्हें सलाम करते हैं और हमेशा उनके ऋणी रहेंगे, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
वहीं, स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने लिखा,हमारी सेनाओं पर बेहद गर्व है और उनके साहस व संयम को सलाम। आप ही हैं जिनकी वजह से हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। सीमाओं पर आपकी शक्ति और समर्पण को नमन। जय हिंद!
इस बाबत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को सलाम करते हुए भावुक पोस्ट किया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद रोहित ने सुरक्षा बलों की वीरता की सराहना की।
रोहित ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा , हर एक क्षण के साथ, हर एक निर्णय के साथ, मुझे हमारी भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना पर अत्यधिक गर्व महसूस होता है। हमारे वीर योद्धा देश की शान के लिए मजबूती से खड़े हैं। हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी फेक न्यूज को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचें। सभी सुरक्षित रहें!जय हिन्द।
रोहित के इस संदेश ने देशवासियों को सुरक्षाबलों पर गर्व करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने का भी संदेश दिया है। वे उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इस संकट के समय में राष्ट्रीय एकता और जागरूकता का आह्वान किया है।
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी ठिकानों पर भारत का जवाब-
इन प्रतिक्रियाओं की पृष्ठभूमि में है भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ स्थानों पर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जाना। यह कार्रवाई हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे