Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 9 मई (हि.स.)। जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार शाम जयपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल आया। ईमेल पर मिली इस धमकी के बाद जयपुर मेट्रो और पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है और मानसरोवर से लेकर बड़ी चौपड़ तक सघन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था। इसमें मेट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही हमने एहतियातन रूप से सुरक्षा बढ़ा दी है। जयपुर के मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि इस दौरान मेट्रो के संचालन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। फिलहाल मेट्रो ट्रेन का संचालन यथावत जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को एसएमएस स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश