कानपुर की मस्जिदों से हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
कानपुर, 09 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर देश भर में दुआओं और पूजा-पाठ का दौर जारी है। इसी क्रम में जनपद की तमाम मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्द
हाथों में तिरंगा झंडा लिए नमाज़ियों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए


कानपुर, 09 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर देश भर में दुआओं और पूजा-पाठ का दौर जारी है। इसी क्रम में जनपद की तमाम मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई सैलानियों की निर्मम हत्या के जवाब में भारत ने 15 दिनों बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस पर बौखलाए पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमारे देशवासियों को एक बार फिर से निशाना बनाना शुरू किया। फलस्वरूप भारत ने गुरुवार को जवाबी कार्रवाई शुरू की।

दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच देश भर में पूजा पाठ का दौर भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने पहले तो पाकिस्तान पर भारत की जीत की दुआ मांगी। उसके बाद मस्जिदों के बाहर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

नमाजी महबूब आलम ने कहा कि हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उन सभी निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी है। हम चाहते हैं कि हमारी सेना इसी तरह से आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए जीत हासिल करे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप