Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,09 मई (हि.स.)। हर्निया रोग को लेकर लोगों में जागरूकता करने के उद्देश्य से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय हर्निया कॉन्क्लेव 2025 का आयाेजन हाेने जा रहा है। इसके तहत हर्निया सर्जरी से संबंधित व्याख्यान और वीडियो की प्रस्तुति हाेगी। दस मई को सीएमई व्याख्यानमाला कार्यक्रम का उद्घाटन 6.30 बजे होगा। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया से वार्ता करते हुए कार्यक्रम आयोजन सचिव एवं एमएलएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि हर्निया कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के सर्जरी विभाग उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ ए.एस.आई तथा इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हर्निया सर्जरी में हो रहे नवीनतम शोध, तकनीकों एवं प्रक्रियाओं पर चर्चा करना है। इस कार्यक्रम में देशभर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ सर्जन शामिल होंगे। वह अपने—अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
11 मई को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की हर्निया सर्जरी जैसे टीएपीपी, टीईपी, आईपीओएम, पीएलयूएस एवं ई—टीईपी आर एस को लाइव दिखाया जाएगा। इन सर्जरी का डिमॉन्सट्रेशन देश के अग्रणी सर्जनों द्वारा किया जाएगा। जिनमें एसोसिएशन सर्जन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सूर्यवंशी, डॉ.प्रवीन भाटिया, डॉ.सजय सोनार, डॉ.प्रमोद शिंदे शामिल होंगे।
इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी, इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सुजीत सिंह, सचिव डॉ. संजय सिंह, संयुक्त सचिव डॉ.संतोष सिंह उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल