महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य केसरिया वाहन रैली, वीरता और एकता का दिया संदेश
जयपुर, 9 मई (हि.स.)। जगतपुरा के एसकेआईटी कॉलेज से शुक्रवार सुबह केसरिया वाहन रैली की शुरुआत हुई। यह रैली महाराणा प्रताप सर्किल तक पहुंची। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी केसरिया साफा बांधे और हाथों में भगवा पताका थामे हुए 'महाराणा
महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य केसरिया वाहन रैली, वीरता और एकता का दिया संदेश


महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य केसरिया वाहन रैली, वीरता और एकता का दिया संदेश


जयपुर, 9 मई (हि.स.)। जगतपुरा के एसकेआईटी कॉलेज से शुक्रवार सुबह केसरिया वाहन रैली की शुरुआत हुई। यह रैली महाराणा प्रताप सर्किल तक पहुंची। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी केसरिया साफा बांधे और हाथों में भगवा पताका थामे हुए 'महाराणा प्रताप की जय' के जयघोष करते नजर आए।

इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी, बिहार के विधायक चेतन आनंद, समाजसेवी बद्री सिंह राजावत, पूर्व पार्षद ओम सिंह चंद्रावत, और देवी सिंह दोसा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

महाराणा प्रताप सर्किल पहुंचकर सभी उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और 51 फीट ऊंचा केसरिया ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली।

लोगों ने कहा कि जैसे महाराणा प्रताप ने हर वर्ग को साथ लेकर मातृभूमि की रक्षा की, वैसे ही हम भी हर परिस्थिति में देश के साथ खड़े रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश