Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 09 मई(हि.स.)। कानपुर के किदवई नगर डिपो की बस के चालक सूरज को शुक्रवार की अपराह्न दो बजे के करीब स्टेयरिंग फेल होना महसूस हुआ। इस वक्त डिपो की बस लखनऊ के बंथरा इलाके में पहुंची थी और स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे चल रहे ई—रिक्शा, टेम्पो से टकरा गयी। वाहनों से टकराने पर बस पलट गयी और इसके बाद वहां चीख पुकार मच गयी। इस दुर्घटना में ई—रिक्शा एवं बस में सवार सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं 11 यात्रियों को सामान्य चोट आयी।
बस पलटने की घटना के दस मिनट के भीतर ही बंथरा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने तत्काल ही घायलों को सीएचसी भेजवाया, जहां से गम्भीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कुछ मिनटों के बाद ही बंथरा जुनाबगंज मार्ग पर जाम की स्थिति बनने पर यातयात कर्मियों ने स्थिति को सम्भाल लिया। फिर भी बस को हटाने तक जाम की स्थिति बनी रही। बंथरा थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण ने कहा कि 30 यात्रियों से भरी किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस के पलटने से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सुरक्षित यात्रियों को दूसरे बस से रवाना किया गया है। वहीं बस को क्रेन से मौके से हटवाते हुए कार्यशाला भिजवाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र