Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,09 मई (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को शताब्दी फेज 1 में रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ किया। रोबोटिक सर्जरी पीपीपी माडल पर स्थापित की गई है। रोबोटिक सर्जरी की विशेषता यह है कि सर्जन आपरेशन थियेटर के अंदर एक कंसोल मशीन पर बैठा रहता है और रोबोट को कमांड देता है, जिससे रोबोट एकदम सटीक सर्जरी करता है।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शताब्दी अस्पताल में रोबोट पीपीपी माडल पर शुरू हो जाने से मरीजों की उच्च गुणवत्ता की सर्जरी की जा सकेगी। बताया गया कि यूरोलॉजी विभाग के एक 22 वर्षीय मरीज का आपरेशन किया गया। मरीज की टेस्टिस उसके पेट के निचले भाग में जन्मजात पड़ा हुआ था, जिसे रोबोटिक सर्जरी कर अंडकोष के स्थान पर पहुंचा कर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। इस आपरेशन में डा. भूपेंद्र पाल, डा. मनोज यादव, डा. अवनीश गुप्ता, डा. अजय पाल, डा अभिजीत चंदा एवं डा विश्वजीत सिंह उपस्थित थे। निश्चेतना विभाग से डा. दिनेश सिंह थे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि यह मुख्य रूप से स्वदेशी भारतीय कंपनी है। हमारी प्राथमिकता हमेशा से रिसर्च को बढ़ावा देना, कामों की उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखकर आविष्कार एवं रिसर्च आदि को बढ़ावा देना रहा है।
रोबोटिक सर्जरी एवं ओटी के शुभारंभ के मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी डा. के. के. सिंह, डा. विश्वजीत सिंह, डा. एच. एस. पाहवा मुख्यरूप से उपस्थित थे।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन