कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक निकाली जय हिन्द यात्रा
जयपुर, 9 मई (हि.स.)। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यवाही करते हुये दोषी आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम व शौर्य के सम्मान मे
कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक जय हिन्द यात्रा


जयपुर, 9 मई (हि.स.)। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यवाही करते हुये दोषी आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम व शौर्य के सम्मान में तथा देश के सशस्त्र बलों के मनोबल के उत्साहवर्धन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक जय हिन्द यात्रा निकाली गई।

जय हिन्द यात्रा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, निगम-बोर्डों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अग्रिम संगठनोंं के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भारतीय नागरिकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमला कर निर्दोष नागरिकों की हत्या करने का कुत्सित कृत्य करने वाले आतंकवादियों के विरूद्ध भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सफलतापूर्वक आतंकवादियों एवं उनके ठिकाने ध्वस्त किये गये। भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में तथा देश की सेना का मनोबल व उत्साह बढ़ाने के लिये प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक जय हिन्द यात्रा निकाली गई। शहीद स्मारक पर कांग्रेसजनों ने देश की सेना को सम्मानपूर्वक सलामी दी तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल द्वारा विधिवत् रूप से शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित