बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी स्वेच्छा से भारत के वीर सपूतों के लिए करे रक्तदान: जिलाध्यक्ष
-भाजपा कानपुर उत्तर अपने 3 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं के ब्लूडग्रुप की बनाएगी डायरेक्टरी
बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी स्वेच्छा से करें रक्तदान


कानपुर, 09 मई (हि. स.)। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। जिसमें हमारी भारतीय सेना अदम्य साहस,शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान को उसकी हैसियत बता रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर भारत के वीर सपूतों के लिए भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। यह बातें शुक्रवार को भाजपा कानपुर उत्तर कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने ब्लड ग्रुप की डायरेक्टरी बनाने के दौरान कही।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है कि सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाने वाले भारत माता के वीर सपूतों के लिए भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सभी जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों व जिला मॉनिटरिंग टीम को निर्देश दिया है कि हमको आगामी दो दिन में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम पते मोबाइल नंबर व उनका ब्लूडग्रुप की सूची बनाकर एक डायरेक्टरी बना ले। जो चौबीसों घंटे देश के जवानों के लिए आम नागरिकों की किसी प्रकार की जरूरत के लिए तत्पर रहे।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने संकल्प लिया है कि जब तक देश में युद्ध का माहौल है वो न माला पहनेंगे और न किसी प्रकार का स्वागत कराएंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला,अवधेश सोनकर,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,रंजीता पाठक सतेंद्र नाथ पांडे,आशा पाल शिवांग मिश्रा,सीमा एम बी ए ,मुकेश भाटिया,जनमेजय सिंह,धीरज बाल्मिकी,विनोद सोनकर,अनुज दीक्षित, राशिद आरफी जीतू कश्यप, प्रशांत त्रिपाठी,ऋचा सक्सेना, पारस मदान,अजय, धर्म प्रकाश गुप्ता, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद