यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम को प्रभावित करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार
प्रयागराज,09 मई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 के परिणाम को प्रभावित करने वाले एक साइबर अपराधी को प्रयागराज साइबर थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से टीम ने 3 एन्ड्रायड म
प्रयागराज में गिरफ्तार साइबर अपराधी का छाया चित्र


प्रयागराज,09 मई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 के परिणाम को प्रभावित करने वाले एक साइबर अपराधी को प्रयागराज साइबर थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से टीम ने 3 एन्ड्रायड मोबाइल फोन एवं 4 सिम कार्ड बरामद किया है।

साइबर अपराध के नोडल व पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एलनगंज निवासी अभिषेक सोनी पुत्र स्वर्गीय ईश्वरचन्द्र सोनी है। इसके खिलाफ साइबर थाने में धारा-318(4)/319(2) भारतीय न्याय संहिता व 66(सी)/66(डी)/84(सी) आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपित अभिषेक साेनी ने आयोग की संदिग्ध फर्जी ई—मेल आईडी बनाकर उससे रिजल्ट तैयार करने वाली संस्था को ई—मेल भेजकर तीन छात्रों के नम्बर बढ़वाने का विफल प्रयास किया गया। जिसे संबंधित एजेंसी ने फर्जी ईमेल को पकड़ लिया और इस प्रकार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणाम को प्रभावित करने का विफल प्रयास किया गया।

पूछताछ में यह जानकारी मिली कि आरोपित अभिषेक सोनी माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर फोटोकॉपी एवं मार्कशीट संशोधन करने व आनलाइन फॉर्म भरने की दुकान थी। जहां पर अन्य जनपद से आये अभ्यर्थियों की मार्कशीट में करेक्शन कराने का काम इसके द्वारा करवाया जाता था। अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के ई—मेल आईडी से मिलती जुलर्ती फर्जी मेल बनाया और उसका प्रयोग करके नाकाम कोशिश किया और पकड़ा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल