Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 9 मई (हि.स.)। गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल पहाड़ी पर एक युवती की लाश पहाड़ी में रक्त रंजित अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि उक्त युवती खजुराहो से जबलपुर मजदूरी करने आयी थी। उसकी गर्दन पर चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना के बाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतिका के भाई मनोज अहिरवार ने बताया कि 20 मार्च वह अपनी बहन लक्ष्मी अहिरवार के साथ छतरपुर जिले के खजुराहो से देवताल गार्डन के पास स्थित मंदिरों के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:20 बजे लक्ष्मी ने अपनी भाभी को शौच के लिए पहाड़ी पर जाने की बात कहकर निकली, इसके बाद जब युवती बहुत देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। कुछ लोगों के साथ परिजन उसे तलाशते हुए देवताल पहाड़ी की ओर गए, जहां लक्ष्मी खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली।
पुलिस के अनुसार, मृतका के गले और पेट पर चाकू के गहरे घाव थे, जिससे उसकी निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मी का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और जीवन यापन के लिए मजदूरी करता है। बेटी की दर्दनाकमौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है, ताकि आरोपियों के संबंध में सुराग जुटाया जा सके। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मृतका के परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक