सरहद पर तैनात सैनिकों के परिवारों के सुख दुःख की साथी बनेगी भाजपा : शिवराम सिंह
-श्रीनगर में लड़ाकू विमान मेराज 2000 उड़ाने वाले सैनिक के परिजनों से मिले भाजपाई
दक्षिण जिलाध्यक्ष भाजपा सैनिको के परिजनों से मिलते हुए


कानपुर, 09 मई (हि. स.)। जनपद के रहने वाले सरहद पर तैनात सैनिकों के परिवारों के हाल चाल लेने व उनका साहस बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले दिन रात देश की सेवा में सरहद पर तैनात भारतीय जल,थल और वायु सेना के जांबाज सैनिकों के घरों पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाने का काम करेंगे। पार्टी पदाधिकारी परिजनों के सुख- दुःख के साथी बनेंगे। यह बातें शुक्रवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने केशव नगर स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक कर योजना तैयार की।

दक्षिण जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायु सेना के मेराज 2000 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले श्रीनगर सीमा पर देश सेवा में तैनात भारतीय वायु सेना के लेफ्टिनेंट गुरप्रीत सिंह के कानपुर के गोविंद नगर स्थित आवास पर जाकर उनके पिता सुरेंद्र सिंह, मां राजेंद्र कौर सहित अन्य परिजनों से भेंट की। साथ ही उनके माता-पिता को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया तो परिजनों के चेहरे पर राष्ट्र के प्रति अटूट विश्वास झलकता दिखा। इस दौरान परिजनों की आँखों में बेटे के लिए दुआ थी और दिल में देशभक्ति की लौ। ऐसा साहस और संबल देखकर लगा कि हमारे जवानों की असली ताकत उनके परिवारों की अटूट इच्छाशक्ति है। जो जवाब सरहद पर जवान दे रहे हैं, वही जज़्बा उनके घरों में भी धड़क रहा है। यही भारत की सच्ची शक्ति है। भारतीय जनता पार्टी देश सेवा में सरहद पर तैनात जांबाज सैनिकों के घरों पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएगी।

इस दाैरान अनुराग शुक्ला, जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया,अंकुर गुप्ता , गोपाल मिश्रा, प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद