मुख्य चुनाव अधिकारी को प्रदेश कांग्रेस ने दिया मेमोरेंडम
गुवाहाटी, 9 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बोरा ने कहा क
पत्रकारों से बातचीत करते हुए असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा।


गुवाहाटी, 9 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बोरा ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि पंचायत चुनाव के मतगणना के सिलसिले में पूरी तरह से पारदर्शिता का पालन हो।

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने पूरे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न करने का आश्वासन दिया है। भूपेन बोरा ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन से लेकर मतदान के समय तक सत्तारूढ़ भाजपा के कई सांसदों, विधायकों तथा मंत्रियों ने बाहुबल का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान इस प्रकार के बाहुबल का प्रयोग न हो इसे सुनिश्चित करने को चुनाव आयोग से कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश