Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 07 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में झारखंड सीमा से सटे नलहाटी इलाके में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की। अधिकारियों का कहना है कि अगर इन विस्फोटकों से एक साथ धमाका होता, तो सिउड़ी, रामपुरहाट और बोलपुर जैसे तीन शहरों को भारी नुकसान पहुंच सकता था। इस बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बीरभूम जिला पुलिस की एनफोर्समेंट शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम को झारखंड सीमा से सटे पासिनाला इलाके में छापेमारी की। यहां मैडोना प्राइमरी स्कूल के सामने स्थित दो गोदामों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। यह स्थान नलहाटी थाने से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है।
पहले गोदाम की दीवार तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई, तो अधिकारियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। वहां से 26 पैकेट जिलेटिन, तीन पैकेट डिटोनेटर और 31 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया। प्रत्येक जिलेटिन पैकेट में 200 स्टिक थीं, जबकि हर डिटोनेटर पैकेट में करीब एक हजार 500 डिटोनेटर थे। अमोनियम नाइट्रेट के हर पैकेट का वजन 50 किलोग्राम था।
दूसरे गोदाम, जो पहले गोदाम से करीब 200 मीटर दूर था, वहां से 10 पैकेट जिलेटिन, एक पैकेट डिटोनेटर और 27 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि यह विस्फोटक बीरभूम, झारखंड और मुर्शिदाबाद जिलों में तस्करी के लिए रखा गया था।
इस मामले में नलहाटी निवासी शाहे आलम उर्फ विक्की नाम के व्यक्ति पर शक जताया जा रहा है। आलम पर पहले भी विस्फोटक रखने के आरोप लग चुके हैं। जनवरी में रामपुरहाट थाना क्षेत्र से भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था, जिसमें उसको गिरफ्तार किया गया था।
एनफोर्समेंट विभाग के डीएसपी स्वप्न चक्रवर्ती ने बताया कि हमने दो अलग-अलग गोदामों से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। गोदामों को सील कर दिया गया है और यह जांच की जा रही है कि इन्हें कौन चला रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने भी पुष्टि की कि भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर