Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गूगल से ग्रोसरी और किराना स्टोर सर्च कर रिलायंस मार्ट का मैनेजर बनकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पकडा है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित जस्ट डायल पर प्रोफाइल बना कर व्हाट्सएप मोबाइल पर मैसेज कर रिलायंस मार्ट और जुडियों में जॉब दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपित ठग से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गूगल से ग्रोसरी और किराणा स्टोर सर्च कर रिलायंस मार्ट का मैनेजर बनकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले ठग 30 वर्षीय विजय सिंह नरूका निवासी वैशाली नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल सहित दो सिम भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित विजय सिंह नरूका के खिलाफ देश भर में पर 25 से अधिक शिकायतें पायी गई है। जिनमे 10 से अधिक मामले जयपुर शहर के पाये गये। साथ ही
आरोपित अपनी पहचान छुपाने के लिए रोज अपनी लोकेशन बदलकर अलग-अलग होटलों, रिश्तेदारों, दोस्तो के यहाँ निवास करता रहता है। वहीं आरोपित कैफे व रेस्टॉरेन्ट में बैठे युवाओं से दोस्ती कर 10 हजार रुपये अकाउंट में डलवाने पर दो हजार रुपये का लालच देकर उनका मूल बैंक अकाउंट लेता था जिसमें साईबर ठगी की राशि डलवाता था। आरोपित लोगों से दोस्ती बढाकर घुल मिलकर व झांसा देकर उनके बैंक खाता और यूपीआई मे ठगी की राशि ट्रांसफर करवा कर रुपये नकद प्राप्त कर लेता। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश