Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर शनिवार को सिरकटी लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। युवक का सर और धड़ दोनों अलग अलग थोड़ी दूरी पर था। मौके पर पहुंची रेल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। रेल पुलिस युवक की हत्या हुई है या उसकी मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।
मौके पर पहुँचे स्टेशन मास्टर यह बताने में असमर्थ थे कि ट्रेन से कटा है या फिर किसी और तरह की घटना हुई है। रेल पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ बता नहीं पा रही है। शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस पहचान में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर