अयोध्या में मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण शुरू
योगी सरकार की दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण व उनके विकास के लिए एक और सार्थक पहल बीकापुर तहसील के शाहगंज बाजार स्थित मुकीमपुर में 9.74 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा केंद्र का निर्माण अयोध्या, 24 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों के सश
अयोध्या में मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण शुरू


योगी सरकार की दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण व उनके विकास के लिए एक और सार्थक पहल

बीकापुर तहसील के शाहगंज बाजार स्थित मुकीमपुर में 9.74 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा केंद्र का निर्माण

अयोध्या, 24 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण और उनके समग्र विकास के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। इसी दिशा में अयोध्या के बीकापुर तहसील के शाहगंज बाजार स्थित मुकीमपुर में 9.74 करोड़ रुपये की लागत से एक नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण शुरू हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास फरवरी 2025 में किया गया और इसका निर्माण कार्य अगले वर्ष अगस्त 2026 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।

यह केंद्र मानसिक रूप से कमजोर बच्चों और व्यक्तियों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल के साथ-साथ प्रशिक्षण का केंद्र होगा। इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। केंद्र में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाएंगे। योगी सरकार की यह पहल दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 20 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्लिंथ के ऊपर चिनाई का कार्य जारी है। इस परियोजना का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएसएस) को सौंपा गया है, जो गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करेगा। उन्हाेंने बताया कि कई बार देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन व बस अड्डों व अन्य ऐसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मानसिक मन्दित लोग मिल जाते हैं। सरकार की योजना है कि ऐसे लोगों को केंद्र में ले जाकर रखा जाए व उन्हें भोजन पानी देने के साथ ही सही व्यवहार करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय