Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 24 मई (हि. स.)। शनिवार को उ.प्र. लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) एवं भुवनेश भूषण शर्मा स्मृति विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लोक गायन ’सोहर’ कार्यशाला का शहर में स्थित लिटिल एंजिल्स पब्लिक स्कूल में शुभारम्भ किया गया। विद्यालय की संगीत अध्यापिका मोनिका शुक्ला कार्यशाला में मुख्य गायिका एवं प्रशिक्षक के रूप में एक सप्ताह तक बच्चों को लोक गीत गायन का प्रशिक्षण देगी। हारमोनियम वादक शुभम सिंह व तबला वादक बीनेश यादव उनका सहयाेग करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन सौरभ शर्मा ने कहा कि हमारी प्राचीन विरासतों को बचाने व जन-जन तक पहुंचाने के लिये सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है। प्रधानाचार्या श्रीमती कौर ने कहा कि आज समाज में पाश्चात्य संगीत के बढ़ते चलन की वजह से लोक गायन विलुप्त होता जा रहा है। हमें सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम में भाग लेकर अपने बच्चों को अपनी विरासत को बचाने के लिये जागरूक करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार