अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन आयोजित
भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड में शनिवार को युवाओं कि तरफ से अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकिल अहमद हाशमी प्रदेश प्रभारी मोहम्मद ज
अतिथि का स्वागत करते लोग


भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड में शनिवार को युवाओं कि तरफ से अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकिल अहमद हाशमी प्रदेश प्रभारी मोहम्मद जाबीर पप्पू खान उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकंदर अंसारी संचालन अजमल अशरफी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए हुए मेहमानों को अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर शकील हाशमी ने कहा कि पंचायत से लेकर राज्य और राज्य से लेकर देश स्तर पर हम अपने अधिकार की बात करने के लिए संवैधानिक रूप से आज़ाद हैं। हमें अपने अधिकार पाने की एकजुट होने की आवश्यकता है। नीतिश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में मुसलमानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं पर काम हुआ। मदरसा शुद्धिकरण हो, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय हो, उर्दू अनुवादकों की बहाली हो वैसे कई योजनाओं पर काम हुआ है और हो रहा है लेकिन अब तक बिहार में 1646 मदरसों के अनुदान का मामला हो या उर्दू टीईटी का मुद्दा, कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको धरातल पर उतारने के लिए अल्पसंख्यक समाज के लोग आज भी नीतीश कुमार की नेक नियति पर भरोसा रखते हैं।

बुखार ने कहा कि हमें अपने अधिकार के लिए एक जुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से हुकूमत को अपनी बात मनवाने की ज़रूरत है। कार्यक्रम में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के भागलपुर ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद मेराज उद्दीन, संजीव सुमन, गुलाम यज़दानी, मौलाना फरीद उज़्ज़मा असद उर्फ मामा आनंद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर