Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,24 मई ( हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में लगता है कोरोना फिर अपने पैर पसार रहा है।कल ठाणे मनपा परिसर में कोरोना के दस मरीज मिले थे।ये अभी तक निजी अस्पतालों में उपचार कराने का ठाणे महानगर पालिका का दावा है।इसी घटनाक्रम में आज ठाणे महानगर पालिका प्रशासन ने कहा है कि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है।टीएमसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मरीज के बारे में बताया जाता है- 21 वर्षीय युवक को गंभीर मधुमेह के कारण गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई, यह जानकारी छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर द्वारा दी गई है।उल्लेखनीय है कि कोरोना पीड़ितों की संख्या ठाणे में अब 19तक पहुंच गई है।कल ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में दस मरीज मिले थे।आज 9मरीज और प्रभावित पाए गए हैं।एक मरीज को निजी अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।जबकि होम आइसोलेशन में 17 मरीज मनपा क्षेत्र में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा