Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर,23 मई(हि.स.)। शहर में बढ़ते नशे के कारोबार के बीच पुलिस ने मेहंदी लगे हाथों एक 50 वर्षीय महिला को अपने ब्लाउज में स्मैक रखे होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार सिटी कोतवाली उपनिरीक्षक रेणु रावत को मिली सूचना पर बोहरे कालोनी निवासी आसमां बानो को गुरुवार की रात अपने ब्लाउज में छुपाये 70 ग्राम स्मैक रखे आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जानकारी अनुसार कि गुरुवार रात 11 बजे के दरम्यान पुलिस को सूचना मिली की महिला आसमां बानो अपने शरीर पर स्मैक छिपाकर बैचने के उददेश्य से एलकेटी अस्पताल के सामने रोड़ के नीचे खुले मैदान में खड़ी है। इस पर उप निरीक्षक रेणु रावत अपने साथ पुलिस बल और साक्षीयों को लेकर मुखविर के बताये अनुसार एलकेटी हसपिटल के सामने पहुंची जहां पर रोड़ किनारे नीचे मैदान में एक महिला खडी दिखी, जिसे टोका तो वह भागने का प्रयास करने लगी जिसे पुलिस बल और उप निरीक्षक रेणु रावत ने उक्त महिला का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम असमा वानो पति अलीम खांन उम्र 50 साल निवासी वोहरे कालोनी अशोकनगर का होना बताया जिस पर उसकी तलाशी आसमां बानो के पहने हुऐ ब्लाउज के अंदर बाये तरफ एक मखमली लाल रंग के रूमाल नुमा जिसके एक हिस्से में चैन लगी होकर जेब है जिसके अंदर प्लास्टिक की पन्नी मिली जिसे खोलकर देखा तो पन्नी के अंदर हल्के भूरे रंग का पाउडर (स्मैक पाउडर) मिला जिसे कब्जे पुलिस लिया गया तथा उक्त पाउडर को सूंघकर, स्पर्श कर पहचान की तो स्मैक पाउडर संदेहिया से मिला पदार्थ स्मैक पाउडर होना पाया गया। स्मैक पाउडर 70 ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत करीबन 5 लाख होना बताया गया, आरोपिता के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार