Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 23 मई (हि.स.)। शहर के रामचंद्र विद्यार्थी पार्क से शहीद हरिकृष्ण मणि द्वार तक भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को समर्पित भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा . अभय मणि त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा हमारे देश के सैनिकों के शौर्य की गाथा है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को नेस्तनाबूद करते हुए अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है ।उन्होंने कहा कि यह हम सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरवान्वित करने वाला है । भारतीय सेना ने पहलगाम अटैक के पश्चात आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर सैकड़ों आतंकवादी को मार गिराया था और पाकिस्तान में 9 एयर बस को उड़ा कर भारी तबाही मचाई थी। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने का नाते हम सभी का एक नैतिक दायित्व है कि हम सभी तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना को समर्थन दें, उनका सम्मान करें और गौरव की अनुभूति करें और कराएं । यात्रा में मुख्य रूप से प्रमुख रूप से उपस्थित चिकित्सक डा.जे.एन. पाण्डेय, पूर्व आइ.एम.ए अध्यक्ष, डा.सौरभ बरनवाल , डा.पवन त्रिपाठी, डा.आर.पी शाही, डा.विकास पाण्डेय, डा.अजितेंद्र मणि, डा.जी.एस. त्रिपाठी, अखिलेश जायसवाल, उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक