पुलिस परेड में दिखा दमखम, एसएसपी ने ली सलामी
- जवानों को फिटनेस और अनुशासन का पाठ पढ़ाया मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। जिले की कानून व्यवस्था की मजबूती और पुलिसकर्मियों की चुस्ती-दुरुस्ती के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का निरी
परेड का निरीक्षण करते एसएसपी सोमेन बर्मा।


- जवानों को फिटनेस और अनुशासन का पाठ पढ़ाया

मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। जिले की कानून व्यवस्था की मजबूती और पुलिसकर्मियों की चुस्ती-दुरुस्ती के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों के साथ दौड़ लगवाकर शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया।

परेड के बाद जवानों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई गई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि एक सक्षम पुलिस बल के लिए फिटनेस और अनुशासन अत्यंत आवश्यक हैं।

इस अवसर पर पीआरवी-112 वाहनों और थानों के अन्य वाहनों की कार्यक्षमता का निरीक्षण किया गया। उपकरणों के रख-रखाव, उपयोग की स्थिति और आपात घटनास्थल पर त्वरित प्रतिक्रिया की दिशा में मॉक ड्रिल कराई गई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

परेड में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा