Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलिया, 23 मई (हि.स.)। बलिया के सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फर्श पर ही एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया है। इसका वीडियो वायरल हुआ तो शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।
बैरिया तहसील के लक्षमन छपरा गांव की निवासी एक महिला को गुरुवार देर रात प्रसव पीड़ा हुई तो वह एक अन्य महिला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पर पहुंची। वायरल वीडियो के अनुसार दोनों को चिकित्सालय में कोई जिम्मेदार नहीं दिखा। इमरजेंसी में भी कोई नहीं दिखा। इतने में किसी डाक्टर या किसी चिकित्सा स्टाफ का कोई व्यक्ति आता तब तक अस्पताल के फर्श पर ही प्रसूता महिला बैठ कर दर्द से कराहने लगी। इसी बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया। साथ की महिला ने किसी तरह से जच्चा और बच्चा को संभाला। इस वाकए का किसी ने वीडियो बना लिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। आसपास के लोगों ने इसे अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही माना और उच्चधिकारियों से जांच की मांग की है। लोगों का आरोप है कि रात में अस्पताल के कर्मी सो जाते हैं। हालांकि, इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन ने कहा कि प्रसूता महिला जब तक अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचती उसे प्रसव पीड़ा तेज हुई और उसने बच्चे को जन्म दे दिया। बावजूद इसके डा. विजय यादव को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया गया है। यदि वायरल वीडियो में सच्चाई होगी तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी